पूर्वांचल
वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर झाड़ियों में मिला महिला का शव, चेहरे पर चोट के मिले निशान
सुल्तानपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनूपुर के पास सड़क किनारे सरपत की झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के धनपुर गांव स्थित सैनिक रेस्टोरेंट के समीप की है। जहां पर सरपत की झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला की उम्र करीब 25 साल के आसपास बताई जा रही है। गले में सफेद और काला रंग का मफलर बंधा हुआ है। चेहरे पर चोट के निशान भी हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना लंभुआ कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को सरपत के झुंड से निकाला और जाँच पड़ताल में जुट गई है। कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि शव की पहचान कराया जा रही है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शेष विधिक कार्यवाही पूरी की जा रही है।