वाराणसी
वाराणसी : रोपवे निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक

तीन बहनों की याचिका पर बड़ा फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन रोपवे प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। तीन बहनों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी संपत्ति पर तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर फिलहाल रोक लगा दी है। अदालत ने प्राधिकरण से जवाब भी तलब किया है।
याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने उनकी जमीन का अधिग्रहण किए बिना ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया और जबरन तोड़फोड़ की। हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां अदालत ने फिलहाल उनके पक्ष में अंतरिम आदेश दिया है।
हालांकि, रोपवे प्रोजेक्ट के अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे प्रोजेक्ट पर रोक नहीं लगाई है, बल्कि केवल उस हिस्से में निर्माण कार्य पर रोक लगाई है, जहां याचिकाकर्ताओं की संपत्ति स्थित है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और अगली सुनवाई अप्रैल में होगी।
याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनकी फ्री होल्ड संपत्ति को बिना उचित मुआवजा दिए जबरन तोड़ा गया और उस पर निर्माण शुरू कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब प्राधिकरण को यथास्थिति बनाए रखनी होगी, जब तक कि अदालत इस पर अंतिम फैसला नहीं ले लेती।