Connect with us

वाराणसी

वाराणसी : रोपवे निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक

Published

on

तीन बहनों की याचिका पर बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन रोपवे प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। तीन बहनों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी संपत्ति पर तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर फिलहाल रोक लगा दी है। अदालत ने प्राधिकरण से जवाब भी तलब किया है।

याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने उनकी जमीन का अधिग्रहण किए बिना ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया और जबरन तोड़फोड़ की। हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां अदालत ने फिलहाल उनके पक्ष में अंतरिम आदेश दिया है।

हालांकि, रोपवे प्रोजेक्ट के अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे प्रोजेक्ट पर रोक नहीं लगाई है, बल्कि केवल उस हिस्से में निर्माण कार्य पर रोक लगाई है, जहां याचिकाकर्ताओं की संपत्ति स्थित है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और अगली सुनवाई अप्रैल में होगी।

Advertisement

याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनकी फ्री होल्ड संपत्ति को बिना उचित मुआवजा दिए जबरन तोड़ा गया और उस पर निर्माण शुरू कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब प्राधिकरण को यथास्थिति बनाए रखनी होगी, जब तक कि अदालत इस पर अंतिम फैसला नहीं ले लेती।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa