वाराणसी
वाराणसी में SIR कर्मचारियों से मिले मंत्री रविंद्र जायसवाल, समस्याओं और कार्यों पर हुई चर्चा
वाराणसी। उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय, शिवपुर में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल ने SIR कार्यक्रम में तैनात कर्मचारियों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों का हाल-चाल जाना और उनके कार्य से जुड़ी समस्याओं, जरूरतों और अनुभवों की जानकारी ली। मंत्री ने संवाद के दौरान कहा कि सरकारी योजनाओं की सफलता में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की भूमिका बेहद अहम है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि संगठन की सक्रिय भागीदारी से ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंच पा रही हैं।
कार्यक्रम में पार्षद बलिराम कनौजिया, रतन मौर्या, जितेंद्र नाथ मिश्रा, अरविंद सिंह पिंकू, पृथ्वी शर्मा, रवि जायसवाल, विकास झा, वंदना श्रीवास्तव, कल्लू जायसवाल, गोलू सेठ, ऋषभ कपूर, गौरव सिंह, गौरी शंकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही संगठनात्मक मजबूती, जनसेवा और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा की
