Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में Geo Maxx Global सेमिनार का हुआ आयोजन

Published

on

वाराणसी। आज काशी में डिजिटल क्रिप्टो प्लेटफार्म, Geo Maxx Global एप के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें कंपनी के टीम मेंबर शामिल हुए । जयदेश न्यूज़ चैनल के माध्यम से चेतना प्रसाद गुप्ता ने कहा, Geo Maxx Global बेरोजगारी को दूर करने के लिए सबसे सुलभ मार्ग है । यह एक तरह से देशवासी अभियान है गरीबी को हराने के लिए , गरीबी दूर करने के लिए । हमारा सारा कामकाज मोबाइल के द्वारा ही होता है। हमारे कार्यक्रम भारत के कई राज्यों के अलावा नाइजीरिया में भी चल रहा है ।

राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम का जन प्रसार करते हुए कहा कि हमें इसका पूरे देश में विस्तार करना है। 1 जून 2023 को यह एप्लीकेशन बना। इसके माध्यम से हम बेरोजगारी दूर करने का काम कर रहे हैं ।कोई भी व्यक्ति इसमें सिर्फ 140 डॉलर लगाकर इन्वेस्ट कर सकता है। 1 साल के अंदर उसे बहुत मुनाफा होगा।

कंपनी के अन्य सहयोगी ने कहा, आज के समय में शिक्षित युवा भी बेरोजगार है । लोग ड्रीम 11 में 49 रूपये लगाकर 2 करोड रुपए जीत सकते हैं लेकिन उसमें जीतने की गारंटी सिर्फ 10% होती है, जबकि कोई हमारे कंपनी में 12600 रूपये लगाएगा तो वह करोड़ों रुपए कमा सकता है और इसमें 100% लोग इस योजना के अंतर्गत पैसा कमा सकते हैं ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa