अपराध
वाराणसी में 10वीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या, कुएं में मिला शव
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में हाईस्कूल के छात्र शनि कुमार की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के एक पुराने कुएं में मिला, जिसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
शाम तक नहीं लौटा छात्र, रात में दर्ज कराई गई गुमशुदगी
अमिनी गांव निवासी मुकेश प्रजापति का बेटा शनि कुमार सरस्वती ज्ञान मंदिर कॉलेज में 10वीं का छात्र था। 27 फरवरी की सुबह वह घर से टहलने निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। परिजनों ने खुद उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।
कुएं से बदबू आने पर सामने आई सच्चाई
शनिवार को गांव के एक पुराने कुएं से तेज बदबू आने पर ग्रामीणों ने अंदर झांककर देखा तो पानी में शव उतराता मिला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। शव को निकालने के लिए पहले स्थानीय पुलिस ने प्रयास किया, लेकिन कुएं की गहराई और गैस की आशंका के कारण एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम बुलाई गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
परिजनों का हंगामा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
शव की शिनाख्त होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां मीरा बदहवास हो गईं और बार-बार बेहोश हो रही थीं। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर भारी पुलिस बल, पीएसी और राजातालाब थाने की टीम तैनात रही।
फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड जुटे जांच में
घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए, जबकि डॉग स्क्वायड को भी जांच में लगाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।