वाराणसी
वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, संचालक फरार

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के पास प्रीतम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में संचालित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान तीन युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए, जबकि स्पा सेंटर का संचालक मनीष दीक्षित मौके से फरार हो गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। इसी सूचना पर एडीसीपी नीतू कादयान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। पुलिस को देख युवक-युवतियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाया और पूछताछ शुरू की।
पकड़े गए युवकों और युवतियों से इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी ली जा रही है। फरार संचालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।