वाराणसी
वाराणसी में शोरूम समेत तीन बिल्डिंग सील
वीडीए ने अवैध निर्माण और नगर निगम ने गृहकर जमा नहीं करने पर की कार्रवाई
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने सोमवार को मलदहिया इलाके में एक जूते के शोरूम के लिए चल रहे अवैध निर्माण पर सख्त कदम उठाते हुए बिल्डिंग को सील कर दिया। बिना नक्शे के निर्माण की सूचना मिलने पर वीडीए के जोनल अधिकारी सौरभ देव के नेतृत्व में टीम ने कोतवाली क्षेत्र के नखास इलाके और महामृत्युंजय मंदिर के सामने चल रहे अन्य अवैध निर्माण कार्यों को भी रोक दिया।
टीम ने निर्माण स्थलों को सील कर स्थानीय पुलिस को सूचित किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृत नक्शे के कोई भी निर्माण कार्य कानूनन मान्य नहीं है और इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
गृहकर वसूली में नगर निगम सख्त, आठ घरों पर कार्रवाई
नगर निगम ने गृहकर वसूली को लेकर अपनी सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार को वरुणापार जोन में 25 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी और निगम कर्मचारियों की टीम बकायेदारों के घरों पर कुर्की नोटिस और ताले के साथ पहुंची।
आठ बकायेदारों में से तीन ने मौके पर ही दो लाख रुपये से अधिक की गृहकर राशि जमा कर कार्रवाई से राहत पाई। वहीं, तीन अन्य ने पोस्ट डेटेड चेक सौंपकर समय मांगा। हालांकि, वरुणापुल स्थित शस्त्रागार की दुकान और दो अन्य भवन स्वामियों ने गृहकर देने में असमर्थता जताई। इसके बाद नगर निगम ने उनके घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर ताला लगाकर उन्हें सील कर दिया।
विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे भवन निर्माण के लिए आवश्यक स्वीकृतियां लें और समय पर गृहकर का भुगतान करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।