वाराणसी
वाराणसी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
वाराणसी के चौबेपुर कस्बे में सोमवार को एक भीषण आग में चार दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, जो पीएसबी प्लाजा के इनवर्टर में हुई। आग की लपटें सुबह साढ़े चार बजे नमाज पढ़ने जा रहे लोगों ने देखीं, जिन्होंने तुरंत शोर मचाया और आसपास के लोगों ने शटर खोलकर आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, तब तक लाखों रुपये के मोबाइल, दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और अन्य सामान जल चुके थे।
आग के कारण आशीष मिश्रा की अक्षत पैथोलॉजी में लगभग 15 लाख रुपये का मेडिकल उपकरण, लैपटॉप, एसी, फ्रिज आदि जल गए। इसके अलावा, डॉ. राजन तिवारी के नित्यानंद आई क्लीनिक से 12 लाख रुपये का ऑप्टिकल सामान और मयंक उपाध्याय की मोबाइल शॉप से 22 लाख रुपये का मोबाइल और अन्य उपकरण जलकर नष्ट हो गए। वहीं, उत्तम तिवारी की दवाइयों की दुकान में भी आग लगने से करीब 10 लाख रुपये की दवाइयां खराब हो गईं। सभी दुकानदारों ने चौबेपुर पुलिस को तहरीर दी और घटना के बाद बड़ा नुकसान होने की सूचना दी।
वहीं, चितईपुर थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय की छत पर रखी लकड़ी में भी आग लग गई। स्कूलकर्मियों और आस-पास के लोगों ने शोर मचाया और आग बुझाने की कोशिश की, जिससे बड़ी घटना टल गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।