वाराणसी
*वाराणसी में लगातार तीसरे जुमे को शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई नमाज*
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी। जिले में इस शुक्रवार को भी जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के ऐलान के बीच जुमे की नमाज को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। सुबह से ही पुलिस गश्त तेज हो गई थी। वहीं संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। स्थानीय खुफिया तंत्र भी अलर्ट रहा।
गातार गश्त करती रही पुलिस, ड्रोन कैमरों से भी रखी गई नजर
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और एसपी ग्रामीण अमित वर्मा के अनुसार शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक फोर्स लगातार चक्रमण करती रही। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी गई। साथ ही हर वर्ग के लोगों से संवाद स्थापित कर अफवाहों पर ध्यान न देने और ऐसी सूचना मिलते ही उसे संबंधित थाने की पुलिस को फौरन सूचित करने को कहा गया था। बताया गया था कि सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखते हुए माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर सोशल मीडिया की निगरानी लगातार की ही जा रही है।
इन इलाकों में रही खास सतर्कता
पुलिस टीम जिले की प्रमुख मस्जिदों, ईदगाहों पर नजर रखे रही। खास तौर पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र मसलन, ज्ञानवापी परिसर, नई सड़क, नदेसर, दालमंडी, बजरडीहा, रेवड़ी तालाब तथा लोहता क्षेत्र में ज्यादा सतर्कता बरती गई। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने साफ कह रखा था कि किसी तरह की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई तय है।