वाराणसी
वाराणसी में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ
वाराणसी। ईश्वरगंगी स्थित विष्णु पिकल्स नई बस्ती परिसर में सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का आयोजन पूज्य हितांशु जी महाराज की मधुर वाणी में प्रारंभ हुआ, जो 03 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे से सायं 7 बजे तक संपन्न होगी।
कथा के मुख्य यजमान ममता गुप्ता एवं श्री विष्णु प्रसाद गुप्ता हैं। आयोजन समिति ने बताया कि कथा समापन दिवस 03 नवम्बर की सायं 7 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कथा के प्रथम दिवस पूज्य हितांशु जी महाराज ने अपने दिव्य प्रवचन में कहा कि “यदि मनुष्य जीवन की समस्याओं से मुक्ति चाहता है तो उसे भक्ति और सत्संग का मार्ग अपनाना होगा। कलयुग में घर-परिवार में सुख, शांति और स्वास्थ्य की प्राप्ति केवल भजन, कीर्तन और सत्संग के माध्यम से संभव है।
जैसे अन्न शरीर का पोषण करता है, वैसे ही भक्ति आत्मा को शांति प्रदान करती है, और यही आत्मिक शांति जीवन को सार्थक बनाती है।”कथा के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंगल आरती कर पूज्य महाराज जी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान जय शंकर प्रसाद गुप्ता, अर्चना गुप्ता, निखिल गुप्ता, स्वर्णा गुप्ता, विपुल गुप्ता (प्रखर), बिंदु लाल गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, दिव्यांश गुप्ता, दीक्षा मोदनवाल, प्रमोद यादव, राजेश सेठ सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कलश यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लेकर देवी माँ के जयकारों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में कथा का शुभारंभ संपन्न हुआ।
