वाराणसी
वाराणसी में बोलें बिंदु दारा सिंह – “30 साल बाद मोदी-योगी की होगी पूजा”
प्रयागराज महाकुंभ की भव्यता की तारीफ, हादसे पर जताया शोक
बॉलीवुड अभिनेता बिंदु दारा सिंह वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने काशी की पावन भूमि पर कदम रखते ही खुशी जाहिर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आकर उन्होंने कहा कि यह शहर एक अद्भुत आभा से भरा हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आने वाले 30 वर्षों में देश इन्हें पूजेगा।
“मोदी-योगी का योगदान अविस्मरणीय, देश करेगा नमन”
बिंदु दारा सिंह का मानना है कि देश को ऐसे नेता विरले ही मिलते हैं, जो निस्वार्थ भाव से लोगों और राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में ऐसे महान व्यक्तित्व बार-बार नहीं आते और यह 100% तय है कि भविष्य में मोदी और योगी की पूजा की जाएगी।
प्रयागराज महाकुंभ की भव्यता की तारीफ, हादसे पर जताया शोक
प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाओं को सराहते हुए बिंदु दारा सिंह ने कहा कि इस बार चार से पांच करोड़ श्रद्धालु वहां पहुंचे हैं। इतने विशाल आयोजन में कुछ न कुछ घटनाएं होना स्वाभाविक है, लेकिन यह दुखद है कि हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि जीवन और मृत्यु भगवान के हाथ में होती है, और शायद जिन लोगों का निधन हुआ, वह उनके नसीब में लिखा था।
“पिता दारा सिंह ने पहले ही कर दी थी मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी”
अपने पिता, दिग्गज अभिनेता और पहलवान दारा सिंह को याद करते हुए बिंदु दारा सिंह ने एक रोचक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि 2010 में उनके पिता ने कहा था कि कांग्रेस ने देश को कमजोर कर दिया है और आडवाणी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। जब उन्होंने पूछा कि फिर कौन प्रधानमंत्री बनेगा, तो उनके पिता ने बिना झिझक जवाब दिया—”नरेंद्र मोदी।”
उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता 2012 में इस दुनिया से विदा हो गए, लेकिन जाते-जाते यह भविष्यवाणी कर गए कि मोदी तीन बार प्रधानमंत्री बनेंगे और देश की तस्वीर बदल देंगे।
“बजट शानदार, विपक्ष का रवैया निराशाजनक”
इस बार के केंद्रीय बजट की तारीफ करते हुए बिंदु दारा सिंह ने कहा कि जब बजट पेश किया गया तो उनके आसपास बैठे लोग ताली बजा रहे थे। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी नेता ऐसे बैठे थे जैसे श्मशान घाट में हों।
उन्होंने कहा कि पार्टी कोई भी हो, अगर सरकार अच्छा काम कर रही है तो उसकी सराहना करनी चाहिए और यदि कोई गलती हो रही है तो उसका विरोध भी जरूरी है।