वाराणसी
वाराणसी में बनेगा 112 मीटर ऊंचा ‘ट्विन टावर’, वीडीए ने दी स्वीकृति

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने जीटी रोड पड़ाव से रामनगर मुख्य मार्ग पर वाराणसी क्षेत्र की अब तक की सबसे ऊंची व्यवसायिक सह समूह आवास योजना “ट्विन टावर” को मंजूरी दे दी है। यह 112 मीटर ऊंची परियोजना क्षेत्र के नियोजित विकास की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
परियोजना आराजी संख्या 45/1, 47/1, 47/2, 47/3 (मौजा सेमरा, परगना राल्हूपुर) तथा आराजी संख्या 18/1, 18/2, 150MI/1, 150/1D (मौजा कटेसर, परगना राल्हूपुर, जिला चंदौली) की भूमि पर प्रस्तावित है। विकासकर्ता जेएचएस इंफ्रा होम्स एलएलपी के पार्टनर जितेंद्र कुमार और जीत होम सॉल्यूशंस प्रा. लि. के निदेशक जितेंद्र कुमार द्वारा 9551 वर्गमीटर भूमि पर यह परियोजना प्रस्तुत की गई थी।
वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के मानचित्र अनुभाग ने भवन उपविधियों और नियामकीय मानकों का परीक्षण कर मात्र चार दिनों के भीतर मानचित्र स्वीकृत कर दिया। परियोजना में दो टावर होंगे, जिनमें डबल बेसमेंट, भूतल और 32 मंजिलें शामिल हैं। प्रत्येक टावर में लोअर व अपर बेसमेंट में पार्किंग, पहले तीन तल पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान और चौथे से 32वें तल तक आवासीय इकाइयां होंगी। टेरेस पर ओपन एयर रेस्टोरेंट और स्विमिंग पूल की सुविधा भी दी जाएगी।
परियोजना में कुल 489 कार पार्किंग (198 बेसमेंट और 192 ओपन) तथा 51 दोपहिया पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लगभग 1459.78 वर्गमीटर हरित क्षेत्र, आधुनिक लिफ्ट, सीढ़ी, वाशरूम और अन्य बुनियादी सुविधाएं रहेंगी। परियोजना में 2BHK और 3BHK फ्लैट्स के साथ विभिन्न आकार की व्यावसायिक दुकानों का प्रावधान है।
पर्यावरण संरक्षण के तहत, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, फोटोवोल्टाइक सोलर पैनल, और वेस्ट वाटर रीसाइक्लिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। वीडीए के अनुसार, इस परियोजना से न केवल क्षेत्र का नियोजित शहरी विकास संभव होगा, बल्कि आमजन की आवास आवश्यकताओं की भी पूर्ति होगी। साथ ही, वीडीए को इस योजना की स्वीकृति से 6,94,91,568 का राजस्व प्राप्त होगा।