अपराध
वाराणसी में फाइनेंस कंपनी के सीजर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
वाराणसी में बाबतपुर फ्लाईओवर पर फाइनेंस कंपनी के सीजर वीर बहादुर सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हादसा तब हुआ, जब फ्लाईओवर एकदम खाली था और वहां आसपास गाड़ियां बहुत कम थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तुरंत वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचित किया। घायल पलहीपट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह को बाबतपुर चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी, सिंह मेडिकल लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

पलहीपट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह एक फाइनेंस कंपनी में वाहन सीजर का काम करता थे। वह आज चारपहिया वाहन में अपने तीन साथियों के साथ किसी काम से जा रहे थे। वीर बहादुर सिंह को बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप फ्लाईओवर पर एक चारपहिया वाहन सवार लोगों ने रुकने का इशारा किया और वाहन के रुकते ही उसमें सवार लोगों ने वीर बहादुर के सिर को लक्ष्य कर गोली मार दी। इसके बाद सभी मौके से भाग निकले।आनन-फानन में वीर बहादुर को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के वजह की जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया है। बहुत जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।