वाराणसी
वाराणसी में दिल्ली के फोटोग्राफर के साथ ठगी

होटल प्रबंधन पर मिलीभगत का आरोप
वाराणसी। दिल्ली से वाराणसी आये एक फोटोग्राफर के साथ ठगी और चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। दिल्ली श्रीनगर निवासी अमन जैन और उनका सहयोगी शाहरूख 6 जुलाई को बनारस पहुंचे थे। अमन को 2 जुलाई को अज्ञात नंबर से कॉल आया था जिसमें रिंग सेरेमनी की फोटोग्राफी बुकिंग की बात कही गई। कॉलर ने खुद को ग्राहक बताते हुए 25,000 रुपये की डील तय की और 5,000 रुपये एडवांस पेटीएम से भेजे।
दोनों फोटोग्राफर वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्हें होटल श्री काशी इन, विद्यापीठ के पास की लोकेशन भेजी गई। होटल में अनजान नाम पर बुकिंग थी, जहां ये लोग कमरा नंबर 205 में रुके। अमन और शाहरूख ने अपना सारा फोटोग्राफी सामान जैसे दो कैमरे, सात लेंस, लैपटॉप, कैमरा स्टैंड और चार्जर कमरे में रखा।
करीब 2:30 बजे अमन को कॉल करके लंका स्थित एक रेस्टोरेंट पर बुलाया गया। जब वह वहां पहुंचे तो आरोपी का फोन बंद था। शक होने पर वापस होटल लौटे तो देखा कमरे का सामान बिखरा पड़ा था और लाखों रुपये का सारा कीमती फोटोग्राफी उपकरण गायब था।
जब अमन ने होटल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगा तो दिखाने से मना कर दिया और उल्टा दिल्ली लौट जाने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने विद्यापीठ चौकी और थाना सिगरा में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित अमन जैन ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि यह पूरी ठगी एक सुनियोजित साजिश है जिसमें होटल प्रबंधन की भी मिलीभगत हो सकती है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और अपना सामान वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत के बावजूद अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से पीड़ित बेहद परेशान हैं।