वाराणसी
वाराणसी में तीर्थ यात्रियों से अधिक किराया वसूली पर 22 ऑटो बंद, नाव सीज
वाराणसी में इन दिनों महाकुंभ का प्रभाव जारी है, जिससे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच तीर्थ यात्रियों से ऑटो और नाव संचालकों द्वारा अधिक किराया वसूलने की शिकायतें बढ़ रही थीं। इस पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक नाव सीज कर दी, 22 ऑटो बंद कर दिए और 35 वाहनों के चालान काटे गए।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख मार्गों पर ऑटो चालकों द्वारा मनमाने किराए की लगातार शिकायतें आ रही थीं। इसे देखते हुए संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) और जल पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। यात्रियों से किराए की जानकारी लेने पर अधिक शुल्क वसूले जाने के कई मामले सामने आए। प्रशासन ने ऐसे वाहनों और नावों के खिलाफ तुरंत सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की।
इसके अलावा, ऑटो, टोटो और रिक्शा यूनियन को भी सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में अधिक किराया वसूली पाई गई तो ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द करने, वाहनों को सीज करने और परमिट निरस्त करने जैसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जल पुलिस गंगा में लगातार गश्त कर रही है और नाविकों को मानक किराया ही लेने की सख्त हिदायत दे रही है।
इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाना और परिवहन सेवाओं को व्यवस्थित बनाए रखना है। प्रशासन की इस मुहिम से श्रद्धालुओं को राहत मिली है, जबकि ओवरचार्जिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है।