वाराणसी
वाराणसी में चला तबादला एक्सप्रेस:एसपी ग्रामीण ने कई चौकियों पर तैनात किए नए चौकी प्रभारी
चौकी प्रभारी मोहनसराय बनाये गए रजनीश त्रिपाठी,चौकी प्रभारी जक्खिनी बने विवेक कुमार त्रिपाठी रोहनिया थाने पर तैनात एसएसआई मनोज तिवारी को मिला चौकी चिरईगांव का प्रभार
वाराणसी| आखिरकार वाराणसी ग्रामीण में भी सोमवार को तबादला एक्सप्रेस चल ही गया।नवागत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने दस चौकियों पर नए चौकी प्रभारी की तैनाती कर दी है। विदित हो कि थाना लोहता में तैनात उप निरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी को चौकी प्रभारी जक्खिनी थाना राजातालाब थाना रोहनिया में तैनात एसएसआई मनोज कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी चिरईगांव थाना चौबेपुर थाना बड़ागांव पर तैनात उप निरीक्षक अजय कुमार यादव को चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र थाना फूलपुर प्रभारी मिसिंग पर्सन सेल चिल्ड्रन मिसिंग सेल विशेष किशोर इकाई किशोर न्याय विभाग में तैनात उप निरीक्षक आशीष कुमार पटेल को चौकी प्रभारी सिंधोरा कस्बा थाना सिंधोरा थाना बड़ागांव पर तैनात उप निरीक्षक मोहित वर्मा को चौकी प्रभारी रामेश्वर थाना जंसा प्रभारी एंटी आब्सिन संगठित अपराध समस्त माफिया सेल विभाग में तैनात अश्वनी कुमार मिश्र को चौकी प्रभारी लोहता कस्बा थाना लोहता प्रभारी एसओजी एंड इंटलीजेंस विंग में तैनात उप निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी को चौकी प्रभारी मोहनसराय थाना रोहनिया चौकी प्रभारी रामेश्वर थाना जनसा पर तैनात उप निरीक्षक मोहम्मद साहबान को थाना फूलपुर चौकी प्रभारी लोहता कस्बा थाना लोहता पर तैनात उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह को प्रभारी एंटी आब्सिन संगठित अपराध समस्त माफिया सेल चौकी प्रभारी मोहनसराय थाना रोहनिया पर तैनात उपनिरीक्षक कुमार गौरव सिंह को थाना बड़ागांव पर नवीन तैनाती दी गई है।