वाराणसी
वाराणसी में गरजे राहुल-अखिलेश, पीएम मोदी पर साधा जमकर निशाना
मंगलवार को वाराणसी पहुंचे राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में जनसभा की। मोहनसराय में हुई जनसभा के दौरान दोनों नेताओं ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान समर्थकों की भीड़ उमड़ी और अखिलेश-राहुल जिंदाबाद के नारे लगे।
राहुल गांधी ने कहा, इस बार गरीब किसानों को कांग्रेस उनका हक देगी। बीजेपी सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करती है, गरीबों का नहीं। मोदी नहीं चाहते कि गरीबों के बच्चे आगे बढ़ें। गठबंधन की सरकार बनेगी तो सबका भला होगा। सरकार बनते ही अग्नि वीर योजना रद्द करेंगे।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर व्यंग्य बाण चलाए। कहा, मोदी कहते हैं कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। मुझे ऊपर से परमात्मा ने भेजा है। हम सब बायोलॉजिकल हैं। मोदी को परमात्मा ने भेजा है मिशन पर। मिशन कौन सा, अडानी-अंबानी का काम कराने के लिए। नरेंद्र मोदी पान वालों पर जीएसटी लगा देते हैं। आपके परमात्मा कैसे हैं ? अंबानी-अडानी की सरकार चलाते हैं। नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपया अरबपतियों का माफ किया।
तो वहीं अखिलेश यादव ने भाषण की शुरुआत तंज कसते हुए कहा कि, मुझे समझ नहीं आता कि मैं काशी में आया हूं या क्योटो ? मोदी ने यहां के लोगों से झूठा वादा किया, एक भी काम नहीं किया। पूरे यूपी में इंडी गठबंधन 79 सीटें जीत रही है। सिर्फ वाराणसी सीट पर हमारी लड़ाई थी, अब हम वह भी जीत रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, नारी सम्मान की बात कह रहे थे, वही प्रधान सांसद भूल गए कि बीएचयू में बेटियों के साथ जो हुआ था, सब भाजपा के थे। ये काशी के लोग भूल नहीं सकते। हम बेटियों को सुरक्षित माहौल। हर परीक्षा का पेपर लीक हो गया। अग्निवीर जैसी व्यवस्था को स्वीकर नहीं। पक्की नौकरी, पक्की वर्दी। नौकरियों को बढ़ाकर फौज में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी देंगे। भाजपा नेताओं के चक्कर में तो नहीं फंस जाओगे। पूरे देश से भाजपा के नेता आ गए हैं।