वाराणसी
वाराणसी में गंगा नदी में संचालित नावों को जारी किया जायेगा स्मार्ट लाइसेंस कार्ड
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा विगत दिनों पुलिस उपायुक्त, जोन-काशी कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी द्वारा अवगत कराये गये कतिपय विन्दुओं के सम्बन्ध में निर्णय लेते हुये यह निर्देशित किया गया है कि गंगा नदी में स्नान व दर्शन पूजन हेतु आने वाले दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा गंगा नदी मे नौकायन/ भ्रमण आदि किया जा रहा है। विगत दिनों गंगा नदी में श्रद्धालुओं की स्नान के दौरान डूबने तथा नौकायन आदि के दौरान नाव पलटने की घटनायें अधिक संख्या में घटित हुई है जिनको लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा नावों के पंजीकरण एवं लाइसेन्सिंग के कार्य के नियमित करने के साथ-साथ सभी नावों पर पंजीकृत लाइसेन्सिंग नम्बर मेटलबार पर अंकित कराते हुये नावों पर लगाने के साथ ही सम्बन्धित नाव का स्मार्ट लाइसेन्सिंग प्लास्टिक कोटेड कार्ड जारी करने हेतु प्रभारी अधिकारी अनुज्ञप्ति श्री पी0के0 द्विवेदी को निर्देशित किया गया है।
‘‘स्मार्ट लाइसेन्सिंग प्लास्टिक कोटेड कार्ड’’ में सम्बन्धित नाॅव का समस्त विवरण नाविक के फोटो के साथ-साथ दर्ज किया जायेगा, जिसमें नाविक का नाम, नाॅव का प्रकार, नाॅव के इंजन की श्रेणी, नाॅव की क्षमता (ग्रीष्म ऋतु/ वर्षा ऋतु में), नाॅव पर सुरक्षा उपकरण का विवरण, नाॅव के संचालन का स्थायी घाट, नाविक का पता, पंजीकृत लाइसेन्स नम्बर, नाविक का आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर उक्त कार्ड पर उपरोक्त वर्णित समस्त विवरण दर्ज किये जायेगें, जिसका साइज वैहिकल एक्ट के अन्तर्गत जारी किये जाने वाले वाहन लाइसेन्स कार्ड के बराबर होगा, जिस पर नगर निगम के अनुज्ञप्ति अधिकारी का डिजिटल हस्ताक्षर भी होगा। आगामी दिनों में गंगा नदी में किसी भी प्रकार की नाॅव दुर्घटना आदि के समय नाॅव पर लगाये गये मेटलबार पर अंकित पंजीकृत लाइसेन्स नम्बर से उक्त लाइसेन्स धारक का समस्त विवरण नगर निगम, वाराणसी के वेबसाइट पर तत्काल देखा जा सकेगा, जिससे दुर्घटना के लिये उत्तरदायी नाविक की जिम्मेदारी तय करते हुये जल पुलिस को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा सके।