शिक्षा
वाराणसी में खुले स्कूल, पुष्पवर्षा और चंदन-टीका से हुआ छात्रों का स्वागत

वाराणसी। गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार से वाराणसी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ाई फिर से शुरू हो गई। स्कूल खुलते ही छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत पुष्पवर्षा और चंदन-टीका लगाकर किया। खासकर छोटे बच्चों के चेहरे पर स्कूल लौटने की खुशी साफ झलक रही थी।
इधर, बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 39 प्राथमिक विद्यालयों को अन्य नजदीकी स्कूलों में मर्ज कर दिया है। इन विद्यालयों में छात्रों की संख्या 50 से भी कम रह गई थी, जिसके कारण यह फैसला लिया गया। विभाग का मानना है कि इससे शैक्षिक माहौल और शिक्षकों की तैनाती दोनों में सुधार होगा।
Continue Reading