वाराणसी
वाराणसी में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य @2047 का आयोजन
26, 27 और 30 जुलाई को होगा आयोजन
वाराणसी। विद्युत क्षेत्र देश के विकास की धुरी है और आजादी के अमृत महोत्सव के इस अवसर पर देश और विशेषतः उत्तर प्रदेश में विद्युत क्षेत्र में हुई उपलब्धियों को सांझा करने के लिए उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा @2047, कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य का आयोजन 25 से 30 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में जिला प्रशासन के नेतृत्व में किया जा रहा है। देश के 733 जिलो के लगभग 1546 स्थानों पर यह उत्सव मनाया जा रहा है।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में वाराणसी में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
इसके अंतर्गत दिनांक 26 जुलाई 2022 को काशी विद्यापीठ ब्लाक में, दिनांक 27 जुलाई 2022 को आदर्श विकास खंड, सेवापुरी ब्लाक में और दिनांक 30 जुलाई 2022 को आयुक्त सभागार, वाराणसी में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। 30 जुलाई को ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विद्युत से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा आज़ादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली विकास की सम्भावनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा तैयार की गयी लघु फिल्म एवं विडियो का भी प्रसारण किया जाएगा | जिसके माध्यम से पिछले 08 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में देश एवं प्रदेश के बहुत सी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सबके समक्ष साझा किया जाएगा | आयोजन में ऊर्जा विभाग से संबन्धित विषय जैसे ऊर्जा संरक्षण, विद्युतीकरण से मानव जीवन में परिवर्तन, नुक्कड़ नाटक आदि की भी प्रस्तुति दी जाएगी |