वाराणसी
वाराणसी में अवैध प्लाटिंग पर चला VDA का बुलडोजर
प्लॉट खरीदने से पहले जरूर जांच लें लेआउट : वीडीए उपाध्यक्ष
वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने सोमवार को शिवपुर थाना क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। बेनीपुर और औरा इलाके में लगभग 15,000 स्क्वायर मीटर जमीन पर बिना लेआउट पास कराए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
VDA के अनुसार, नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा 27 और 28 के तहत पहले ही सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद प्लॉट की खरीद-बिक्री जारी थी। सोमवार को प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में इस अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा और अवर अभियंता संजय तिवारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
प्लॉट खरीदने से पहले जरूर जांच लें लेआउट : वीडीए उपाध्यक्ष
VDA के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्लॉट की खरीदारी से पहले कालोनाइजर से प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत लेआउट की मांग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई भी निर्माण कार्य न करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।