वाराणसी
वाराणसी में अब बाइक टैक्सी के लिए जरूरी होगा परमिट
जानें पूरी प्रक्रिया और फीस
वाराणसी में ओला, उबर, रैपिडो और इन-ड्राइव जैसी कंपनियों की बाइक्स अब टैक्सी के रूप में चलेंगी, लेकिन इसके लिए बाइक मालिकों को आरटीओ से परमिट लेना अनिवार्य होगा। निजी बाइकों का व्यावसायिक उपयोग रोकने और परिवहन व्यवस्था को सुचारू करने के लिए आरटीओ ने इस प्रक्रिया को लागू किया है।
बाइक टैक्सी के लिए परमिट लेने पर पहली बार 1,000 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि सालाना 2,350 रुपये का टैक्स देना होगा। इसके अलावा, 600 रुपये की परमिट फीस भी देनी होगी। बाइक मालिक तिमाही आधार पर 660 रुपये का कर भी भर सकते हैं, जिससे उन्हें साल में चार बार भुगतान करने का विकल्प मिलेगा।
आरटीओ अधिकारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी और विभाग के पास स्पष्ट डेटा रहेगा कि कितनी निजी बाइकें व्यावसायिक उपयोग में लाई जा रही हैं। बाइक को टैक्सी के रूप में पंजीकृत कराने के लिए मालिकों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यह पहल शहर में बाइक टैक्सी सेवाओं को अधिक सुरक्षित और संगठित बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।