वाराणसी
वाराणसी मंडल में 23 महिला रोडवेज परिचालकों की नियुक्ति

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे सशक्तिकरण अभियान को एक नई दिशा मिली है। वाराणसी मंडल परिक्षेत्र में रोडवेज विभाग ने 23 महिला परिचालकों को संविदा पर नियुक्त किया है। इनकी ड्यूटी ग्रामीण डिपो की बसों में तय की गई है। इन महिला परिचालकों को उनके गृह जनपद में ही ड्यूटी दी गई है जिससे वे बिना किसी परेशानी के कार्य कर सकें।
क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत 18 जुलाई को प्राप्त हुए 30 फॉर्म में से 23 अभ्यर्थियों के दस्तावेज मानक के अनुरूप पाए गए। इसके बाद सभी को नियुक्ति पत्र देकर संविदा पर ड्यूटी शुरू कराई गई। चयनित महिला परिचालकों में वाराणसी और आजमगढ़ जिलों की महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है।
इन परिचालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक विशेष इमरजेंसी नंबर भी प्रदान किया गया है, जिसपर आवश्यकता पड़ने पर वे तुरंत मदद मांग सकती हैं। प्रत्येक महिला परिचालक को प्रतिदिन 8 घंटे की नियत ड्यूटी करनी होगी।
महिलाओं ने इसे सरकार की ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि इससे उन्हें न केवल सम्मान मिला है, बल्कि आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना भी मजबूत हुई है। यह पहल निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।