Connect with us

वाराणसी

वाराणसी बना प्रदेश का तीसरा स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर स्टेशन हब

Published

on

वाराणसी। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए नगर निगम, वाराणसी ने प्रदेश का तीसरा स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर स्टेशन शहर को समर्पित किया। पूर्वांचल का यह पहला अत्याधुनिक ट्रांसफर स्टेशन शंकुलधारा में स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन माननीय महापौर अशोक कुमार तिवारी ने विधिवत पूजा और फीता काटकर किया।

इस अत्याधुनिक केंद्र का निर्माण नगर निगम ने एचडीएफसी बैंक के CSR सहयोग से 5 करोड़ रुपये की लागत में मात्र दो माह में पूर्ण कराया। लगभग 15,000 वर्गफीट क्षेत्र में फैले इस ट्रांसफर स्टेशन में 120 टन प्रतिदिन कचरा निस्तारण की क्षमता है। यहां दो स्टेटिक कॉम्पैक्टर, दो हुक लोडर और छह अत्याधुनिक कैप्सूल उपकरण लगाए गए हैं जो भेलूपुर जोन से कचरा एकत्र कर करसड़ा प्लांट तक बिना गंदगी फैलाए पहुंचाते हैं।

महापौर ने इस मौके पर बताया कि वाराणसी में पहले 23 बड़े कूड़ाघर थे, जिनमें से अब तक 187 को बंद किया जा चुका है और शेष को आगामी एक-दो माह में बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने इस प्रयास को “ट्रिपल इंजन सरकार” की सफलता बताया और कहा कि वाराणसी स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने निर्माण प्रक्रिया में एचडीएफसी बैंक और ‘हाइवा’ कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा। साथ ही उन्होंने अपर नगर आयुक्त सविता यादव और जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन के योगदान की भी प्रशंसा की।

Advertisement

समारोह में चंदन का पौधा रोपित कर स्वच्छता के साथ हरियाली का संदेश दिया गया। इस अवसर पर नगर निगम, जलकल विभाग, एचडीएफसी बैंक और विभिन्न पार्षदगण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa