Connect with us

वाराणसी

वाराणसी : प्रान्तीय वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन 2024 का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि ने लोगों पर किया पुष्प वर्षा

Published

on

भारतीय वैश्य चेतना महासभा, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आज 07 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे नाटी इमली स्थित “भक्त कर्मा बाई स्कूल” (साहू बाग) के प्रांगण में प्रान्तीय वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय वैश्य चेतना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गांधी (एडवोकेट) थें। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन महान दानवीर भामाशाह एवं महात्मा गांधी की चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके किया, उसके बाद उन्होंने उपस्थित सभी लोगों पर पुष्प वर्षा करके अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि अरविन्द गांधी ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, टाइटिल तोड़ो-समाज जोड़ों के नारे के साथ वैश्य उपजातियों का बेटी-रोटी का आपस में संबंध करने का यह निर्णय ऐतिहासिक है। इससे वैश्य समाज की एकता व उत्थान में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। उन्होंने आगे कहा कि जब तक वैश्य समाज के लोग आपस में बेटी-रोटी का संबंध कायम नहीं करेंगे तब तक वैश्य समाज का अस्तित्व समाज में नहीं स्थापित होगा, वैश्य समाज की हालत संतरे की तरह है।

कार्यक्रम में समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशेष अतिथियों का सम्मान किया गया और उपजातियों के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश गांधी (प्रदेश अध्यक्ष), तथा संचालन विनोद कुमार साहू, (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) ने किया। मुख्य अतिथि को प्रदेश अध्यक्ष सतीश गांधी एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने मुकुट पहना के अभिनंदन किया, साथ ही साथ वाराणसी मंडल, जिला, महानगर कमेटी ने 101 किलो के बड़े माला से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page