अपराध
वाराणसी : प्रशासन को ठेंगा दिखाकर दबंग नगर निगम के पार्क में कर रहा अवैध डेयरी संचालन, पशु चिकित्साधिकारी ने कहा करेंगे एफआईआर
वाराणसी । एक ओर जहां नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए नगर निगम एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है तो वहीं उनके मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर नगर निगम पार्क में ही एक दबंग के द्वारा अवैध रूप से डेयरी संचालित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । लगभग 10 दिनों के अंदर दो बार निगम के अधिकारियों ने उक्त पार्क से दबंग के पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही भी की, लेकिन पुनः दबंग के द्वारा वहां पर कब्जा करके डेयरी का संचालन शुरू कर दिया जाता है । इस सम्बन्ध में छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए बनाए गए प्रभारी तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह ने पूछे जाने पर कहा कि उक्त दबंग के ऊपर अब एफआईआर करवाकर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

बताते चलें कि इन दिनों नगर को स्वच्छ रखने के लिए छुट्टा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही पशु चिकित्साधिकारी डॉ अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में जोर शोर से चलाया जा रहा है । इसके तहत पशुओं की धर पकड़ कर उन्हें कांजी हाउसों तथा गौशालाओं में रख दिया जाता है । वहीं कुछ दबंग टाइप के पशु पालक नगर निगम कर्मचारियों की मिली-भगत से जगह-जगह अवैध रूप से कब्जा करके वहां डेयरी का संचालन करते है । ताज़ा उदाहरण नगर निगम मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित टेलीफ़ोन कॉलोनी चंदुआ, छित्तूपुर के नगर निगम पार्क नंबर एक में बबलू घोसी नामक दबंग के द्वारा डेयरी का संचालन किया जाता है, जिसके पशुओं को कई बार नगर निगम के लोगों ने पकड़ा लेकिन पुनः उसका डेयरी उसी जगह संचालित होने लगा ।
पिछले दिनों 21 दिसंबर को उक्त पार्क से बबलू घोसी के 18 पशुओं को पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पकड़ा गया था, इसके बाद पुनः 5 जनवरी शुक्रवार को पशु चिकित्सा अधिकारी ने इस पार्क से उसके सात पशुओं को पकड़ा, लेकिन 6 जनवरी शनिवार को पुनः बबलू घोसी ने उक्त पार्क में डेयरी का संचालन शुरू कर दिया । इस बात से जब पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि अब वह उक्त दबंग के खिलाफ एफआईआर करवाकर दंडात्मक कार्यवाही करेंगे ।