वाराणसी
वाराणसी : प्रधानों को सशक्त बनाने के लिए आयोजित हुआ सरपंच संवाद
भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) की ओर से सात जनवरी को दोपहर एक बजे सरपंच संवाद का आयोजन सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हुआ।”विकसित भारत 2047 के लिए गुणवत्तापूर्ण गांवों का निर्माण” विषय पर होने वाले इस कार्यक्रम में वाराणसी और इसके पड़ोसी जिलों के 400 से ज्यादा ग्राम प्रधान शामिल हुए, जिसमें वाराणसी के ही बच्छाॅंव गांव के प्रधान रामचरित पटेल भी शामिल हुए थे और ग्राम पंचायत चौका से भी प्रधान प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह समेत कई प्रधान शामिल थे।



इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, जमीनी स्तर पर विकास करने के लिए प्रधानों को सशक्त बनाने और उन्हें एक – दूसरे से जोड़ना है। कार्यक्रम में क़्वालिटी विलेज फ्रेमवर्क को बनाने और इसे लागू करने के सिद्धांतों पर चर्चा हुई जिसमें प्रधानों के एक प्रतिष्ठित पैनल ने अपने-अपने अनुभवों को व्यक्त किया । जन प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिष्ठित स्टेकहोल्डर्स भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल थी।
