वाराणसी
वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, महिलाओं को सिलाई मशीन और विद्यार्थियों में लैपटॉप वितरित

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे। आगमन के बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान (इरी) में आयोजित डीएसआर कॉन्क्लेव-2025 में शामिल हुए। इस अवसर पर वह उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित विशेष सत्र का उद्घाटन करेंगे। इस सत्र में प्रदेश के कृषि नेतृत्व को सशक्त बनाने और उत्तर प्रदेश को वैश्विक खाद्य भंडार आपूर्तिकर्ता बनाने पर चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी प्रवास के दौरान सफाई कर्मियों के सम्मान कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा वह अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के आयोजन में शामिल हुए।
सीएम योगी ने श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय का दौरा किया। यहां अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से संचालित संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त 250 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। साथ ही ट्रस्ट के कम्प्यूटर सेंटर में प्रशिक्षित तीन बैचों के 15 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए गए।
विद्यालय और महाविद्यालय के टॉपर छात्रों को भी पहली बार लैपटॉप मिलते ही चेहरे पर खुशी झलक उठी। इसी दौरान कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों में उत्साह देखा गया।