Connect with us

वाराणसी

वाराणसी पहुंचे पर्यटन मंत्री, बोले 500 वर्षों की त्याग-तपस्या की हुई जीत, भव्य स्वरूप में सामने आएगा श्रीराम मंदिर

Published

on

वाराणसी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 500 वर्षों की त्याग-तपस्या की आखिर जीत हुई। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर अपने भव्य स्वरूप में लोगों के सामने आएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे के क्रम में पर्यटन मंत्री शनिवार को पहुंचे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। तमिल संगमम, विकसित भारत संकल्प यात्रा समेत अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह सौभाग्य की बात है कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता ग्लोबल लीडर प्रधानमंत्री मोदी काशी से हमारे प्रतिनिधि के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं। काशी को अद्भुत, अलौकिक, भव्य और दिव्य बनाने का जो काम उन्होंने किया है, जो संकल्प किया है उसे पूरा करने में सभी को योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे विकास का मामला हो, या जनकल्याणकारी योजना को लागू करने का मामला हो, पारदर्शिता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जो गरीब हैं, योजनाओं का हकदार हैं, उन तक योजनाओं को पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के भी चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है।

नीतीश कुमार की जनसभा स्थगित होने पर के मामले पर उन्होंने कहा कि आरोप गलत हैं। लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने, अपनी बात रखने का अधिकार है। किसी भी कार्यक्रम की अनुमति देना या न देना यह प्रशासन का दायित्व होता है। प्रशासन अपने तरीके से काम करता है। यदि अनुमति नहीं दी गई है तो यह प्रशासन तय करेगा। इसमें सरकार की कोई मंशा नहीं है।

लोकसभा में घुसपैठी चूक पर मंत्री ने कहा कि जो भी आरोपी थे, पकड़े गए हैं। पूछताछ चल रही है। सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर भी हैं, जो भी सच्चाई होगी उसके मुताबिक कार्रवाई होगी। इस तरह की घटनाओं पर पुनरावृति न हो इस पर सरकार और लोकसभा अध्यक्ष गौर करेंगे और कार्रवाई होगी। प्रधानमंत्री 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का लोकार्पण करेंगे। बाबरी मस्जिद की नींव भी रखी जाएगी। मंत्री ने कहा कि 500 वर्षों से अधिक समय से त्याग तपस्या के बाद सनातन संस्कृति की विजय हुई है। भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अपने स्वरूप में होने जा रहा है। प्रधानमंत्री भव्य राममंदिर का लोकार्पण करेंगे। पीएम के नेतृत्व में यह अलौकिक और अभूतपूर्व कार्यक्रम होगा।

I.N.D.I.A. गठबंधन की चौथी बैठक को लेकर मंत्री ने कहा कि गठबंधन हो या न हो इस पर हमारी सरकार अथवा एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अभी पांच राज्यों में चुनाव ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीट जीतकर हम यहां पर भगवा फहराने का काम करेंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page