वाराणसी
वाराणसी नगर में हुई भारी वर्षा के बावजूद नही हुआ जलजमाव,चक्रमण करते रहे नगर आयुक्त
वाराणसी| नगर में बीती रात एवं भोर में हुई भारी बारिश से सम्भावित जलजमाव का जायजा लेने के लिये नगर आयुक्त प्रणय सिंह अपने मातहतों के साथ नगर का भ्रमण करते रहे। आठ से नौ घंटे के भारी बरसात के बाद भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों अंधरापुल, चैकाघाट, मलदहिया, विनायक प्लाजा, लहुराबीर, सिगरा, गोदौलिया, गुरूबाग, रविन्द्रपुरी, पिपलानी कटरा, कचहरी इत्यादि क्षेत्रों में कहीं भी पानी नही लगा।, जबकि विगत वर्षों में इन क्षेत्रों में बारिश होने पर भारी जलजमाव कई दिनों तक रहता था। नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह द्वारा बारिश की भारी संभावना को देखते हुये सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जलजमाव न होने के सम्बन्ध में तात्कालिक बैठक कर कार्ययोजना तैयार की गयी, जिसके अन्तर्गत नगर में होने वाले जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुये सभी सम्बन्धित को एलर्ट किया गया। नगर आयुक्त द्वारा सभी को अपने तैनाती क्षेत्रों में सजग रहने के लिये निर्देशित किया गया तथा स्वंय सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला एवं मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन के साथ निरन्तर सम्पूर्ण नगर का भ्रमण कर निगरानी करते रहे तथा जलजमाव उत्पन्न न होने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते रहे। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि नगर में स्थापित सी0सी0 कैमरों के माध्यम से भी कन्ट्रोल रूम द्वारा जलजमाव के सम्बन्ध में निगरानी की जा रही है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने आगामी होने वाले वर्षा के दृष्टिगत सभी को सजग रहने हेतु आदेशित किया गया है तथा अवगत कराया गया कि इस हेतु नगर निगम, वाराणसी द्वारा कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जो 24 घंटे क्रियाशील है। आम जनमानस जलजमाव से सम्बन्धित सूचना टोल फ्री नम्बर 1533 पर दे सकता है।