वाराणसी
वाराणसी जंक्शन पर यात्री सुरक्षा हेतु छह नए हाई मास्ट टॉवर लगने शुरू

वाराणसी। वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर यात्री सुरक्षा और सुविधाओं को देखते हुए छह नए हाई मास्ट टॉवर लगाने का कार्य निर्माण विभाग (उत्तर रेलवे) द्वारा शुरू कर दिया गया है। यह काम सितंबर 2025 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। यात्रियों और परिचालन सुरक्षा पर ध्यान देते हुए रेल सुरक्षा बल, विद्युत और परिचालन विभाग ने जनवरी 2025 में एक संयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की थी।
इसमें यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए हाई मास्ट टॉवर लगाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर निर्माण विभाग और लखनऊ मंडल के विद्युत विभाग की सहमति से 24 अगस्त 2025 से यह काम शुरू किया गया है।
कुल छह टॉवरों में से तीन द्वितीय प्रवेश द्वार, एक तृतीय प्रवेश द्वार और शेष दो सिक लाइन व लोहता वाशिंग लाइन की ओर लगाए जाएंगे। इनके पूरा होने के बाद यात्रियों को प्रवेश द्वारों पर आने-जाने और वाहन खड़ा करने में सुविधा होगी, वहीं रेलकर्मियों को सिक लाइन और वाशिंग लाइन पर कोच शंटिंग कार्य में सहूलियत मिलेगी। साथ ही रेल सुरक्षा बल को गश्त और निगरानी में भी मदद मिलेगी।