Connect with us

वाराणसी

वाराणसी ग्रामीण थाना लोहता ने दिया सच्चाई का साथ

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी: लोहता के रहीमपुर निवासी राशिद खान को कई दिनों से उनके भाईयो द्वारा परेशान किया जा रहा था जब बैठकर मामले को लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने दो से तीन बार समझाने की कोशिश की तो राशिद के बड़े भाई महबूब ने समय की स्तिथि के अनुरूप वार्ता कर लिया लेकिन तीन से चार दिन पूर्व महबूब अपनी लड़की को आगे कर राशिद खान पर आरोप लगवा दिये कि राशिद ने उनकी बेटी को मारा है जिससे उसका 5 माह के बच्चे की मृत्यु हो सकती थी ।
मामले की तफ्तीश में लगी टीम को थानाध्यक्ष लोहता ने बताया कि मामला पूर्णतः गलत है और जब मंगलवार को उपनिरीक्षक अरुण सिंह द्वारा दोनो पक्ष को बुलाया गया तो विपक्षी नही आये नाही वो लड़की आई जिसपर मजबूरन राशिद खान को 151 में पाबन्द कर भेज दिया गया जमानत के लिए और विपक्षी के उपस्थित ना होने पर उनपर भी कार्यवाही करते हुऐ महबूब को फरार दिखाया गया।
मामले में प्रशासन ने राशिद का पूरा साथ दिया थानाध्यक्ष राजेश सिंह व इलाका इंचार्ज अरुण कुमार सिंह को भी मामला संदिग्ध लग रहा था इसलिए पूरा थाना राशिद के साथ सच्चाई के साथ खड़ा था।
पूरे प्रकरण की जब तफ्तीश की गई तो पता चला कि मामला जमीनी विवाद का है राशिद खान के पिता बालिस्टर खान के चार पुत्र है व साढे 6 बिस्सा जमीन है और राशिद खान को सिर्फ एक कमरा दिया गया है रहने के लिए जिसमे वो अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ रहते है भाई महबूब उस पर भी जबरदस्ती काबिज होने के लिए आये दिन कुछ ना कुछ ऐसा करता है जिससे राशिद का परिवार लोहता छोड़कर चले जायें और महबूब खान उस छोटे से हिस्से पर भी काबिज हो जाये ।
पूर्व में भी महबूब खान ने राशिद खान की पत्नी गुड़िया (परिवर्तित नाम) से कई बार गली गलौज व मारने पीटने की धमकी तक दी है लेकिन गुड़िया आजतक कभी थाने की शक्ल तक नही देखी है इसलिये अपना मुँह बन्द कर सामान्य रूप से सभी बातों को इग्नोर करती चली आ रही है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page