वाराणसी
वाराणसी : गोदौलिया विद्युत उपकेंद्र की बढ़ेगी क्षमता,जीआईएस तकनीक से होगा संचालन
ओवरलोडिंग की मार झेल रहे डोलिया विद्युत उपकेंद्र का संचालन अब जीआईएस तकनीक से होगा। जमीन न मिलने के कारण विद्युत उपकेंद्र की क्षमता में वृद्धि का काम बाधित है। ऐसे में विद्युत केंद्र को अब जीआईएस तकनीक से संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस तकनीक के जरिए उपकेंद्र को कम जगह में संचालित किया जा सकेगा।
10 एमवीए की क्षमता वाले गोदौलिया विद्युत केंद्र से दशाश्वमेध, लक्सा, गोदौलिया, बांसफाटक, गणेश महल, भदैनी रोड क्षेत्र के लगभग 5000 उपभोक्ता जुड़े हुए हैं।विभागीय सूत्रों की माने तो विद्युत उपकेंद्र 470 एम्पियर तक लोड संभाल सकता है जो अब 420 एम्पियर तक पहुंच चुका है। यहां क्षमता वृद्धि के लिए विभाग ने प्रस्ताव भेजा था लेकिन जमीन के अभाव में मामला आगे नहीं बढ़ पाया था।
विभाग ने जमीन की अनुपलब्धता देखते हुए जीआईएस तकनीक से आधारित केंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत उपकेंद्र के प्रथम तल पर 33 केवी और द्वितीय तल पर 11 केवी लाइन शिफ्ट कर 10 एमवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।