वाराणसी
वाराणसी : गंगा स्नान के दौरान मिर्जापुर के नाबालिग की डूबकर मौत
मिर्जापुर के मड़िहान घोड़थरा, कलवारी का रहने वाला संदेश पटेल (17) की गहरे पानी में डूबने के कारण शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ बनारस घूमने आया था। तुलसी घाट पर नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। जिसकी वजह से उसकी डूबकर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जल पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नाबालिग के शव को निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के दोस्तों के माध्यम से घटना की सूचना परिजनों तक पहुंचा दी है। वहीं इस घटना के बाद उसके दोस्तों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।
जल पुलिस ने बताया कि, पिछले 72 घंटे के अंदर तीन लोगों की मौत गहरे पानी में डूब कर हुई है। घाट के सीढ़ियों के किनारे गहरे पानी में ना जाने का चेतावनी बोर्ड भी लगा हुआ है। इसके बावजूद भी लोग इस आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।