वाराणसी
वाराणसी के सेण्ट जॉन्स स्कूल में दिव्यांग खेलकूद समागम संपन्न
वाराणसी धर्मप्रांत के सहयोग से इस वर्ष भी सेण्ट जॉन्स स्कूल, बी. एल. डब्ल्यू में दिव्यांग खेलकूद समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाराणसी और आसपास के कई विद्यालयों और संस्थानों के दिव्यांग छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बिशप डॉ. यूजिन जोसेफ, आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य और धर्मप्रांत के माननीय पुरोहितों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इसके बाद छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना गीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। समारोह में प्रत्येक संस्था के प्रमुखों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद दिव्यांग विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया, जिससे खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, बॉल रेस, स्पून रेस, फ्रॉग रेस, हुला हूप और रिले रेस जैसे रोमांचक खेल शामिल थे। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में आयोजक प्रधानाचार्य फादर गुरू संतराज ने सभी विद्यालयों और कार्यक्रम के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
