वाराणसी
वाराणसी के नए जिला जज होंगे संजीव पाण्डेय
अधिवक्ताओं ने कहा- अब ज्ञानवापी समेत सभी मामलों की होगी सुनवाई
वाराणसी के नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव पाण्डेय होंगे। इससे पहले वह बागपत के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थें। इससे पहले गत एक फरवरी से वाराणसी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पद रिक्त चल रहा था। 31 जनवरी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश रिटायर हुए थे।

नए जिला जज की नियुक्ति पर वाराणसी के सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि अब ज्ञानवापी सहित अन्य महत्वपूर्ण मसलों की सुनवाई के साथ ही अब तक बाधित न्यायिक व प्रशासनिक कार्यों को भी गति मिलेगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के माध्यम से वाराणसी में नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की नियुक्ति की जानकारी दी गई है।
