अपराध
वाराणसी के चर्च कंपाउंड में महिला की हत्या से सनसनी
आज सोमवार की सुबह कैंटोनमेंट क्षेत्र के चर्च कंपाउंड में 50 साल की विक्टोरिया नामक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई । आशंका जताई जा रही है कि महिला से जबरदस्ती करने के प्रयास में असफल होने पर उसकी हत्या हुई है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया । लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। मौके पर कैंट थाने की पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

महिला मुख्य रूप से झारखंड के गुमला की रहने वाली थी। वह यहां पर अपने बहन रेटिना के साथ चर्च कंपाउंड के स्टाफ क्वार्टर में रहती थी और चर्च में साफ सफाई का काम करती थी। चर्च के गार्ड विवेक सिंह ने पुलिस को बताया कि जब उसने विक्टोरिया की चीख सुनी तो वह तुरंत दौड़ते हुए उसके कमरे की तरफ भागा। उसे खून से लथपथ देखकर तुरंत जिला अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे BHU रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस, चर्च कंपाउंड में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस को एक ट्राली चालक पर शक है।
