वाराणसी
वाराणसी का गौरव बढ़ा, अजय राय बने कृभको निदेशक

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पहली बार अजय राय कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के निदेशक मंडल में निर्वाचित हुए हैं। 11 सदस्यों के निदेशक मंडल का चुनाव 16 सितंबर को नई दिल्ली स्थित हौजखास के सहकारिता संस्थान भवन में संपन्न हुआ।
निदेशक मंडल में कृभको के अध्यक्ष वी. सुधाकर चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, डॉ. बिजेन्दर सिंह, बी.एस. शेखावत, भिकाभाई जे. पटेल, मगनलाल डी. वाडाविया, आर. राजेंद्र, बिपिनभाई एन. पटेल, कबिता एम. परिदा, अजय राय और शिल्पी अरोड़ा शामिल हैं।
निर्वाचन के बाद अजय राय ने उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर के साथ केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात कर आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया। अजय राय निदेशक के रूप में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेंगे।
निदेशक मंडल में शामिल होने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाओं का तांता लग गया। एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, गोपाल सिंह, नुरुल अंसारी, सुरेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रदीप राय, संतोष सिंह और कैलाश यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
कृभको भारत की प्रमुख राष्ट्रीय सहकारी संस्था है, जो उर्वरक उत्पादन और वितरण से जुड़ी है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों के लिए यूरिया और अन्य उर्वरकों का उत्पादन करना और देश भर में उनका वितरण सुनिश्चित करना है।