वाराणसी
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री ने उड़ान से पहले खोला इमरजेंसी गेट
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुंबई जाने वाली अकासा एयरलाइंस की उड़ान में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। क्रू मेंबर्स ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और यात्री को रोक लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पायलट ने एटीसी (Air Traffic Control) से संपर्क किया और विमान को तुरंत एप्रन पर वापस लाया गया। इसके बाद संबंधित यात्री और उसके साथी को विमान से उतारकर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया।
सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों यात्रियों से पूछताछ की और विमान की संपूर्ण जांच की गई। जांच पूरी होने के बाद विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी गई। इस वजह से विमान करीब एक घंटे देरी से रवाना हुआ।
अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1498 मुंबई से बीती शाम चार बजे उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 6:20 बजे पहुंचा था। यही विमान क्यूपी 1497 बनकर वाराणसी से मुंबई के लिए 6:45 बजे उड़ान भरने के लिए एप्रन से रनवे की ओर जा रहा था, जब यह घटना हुई।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर निवासी यात्री सुजीत सिंह ने विमान का इमरजेंसी डोर खोलने का प्रयास किया। एयरलाइन के स्थानीय प्रबंधक राजेश राय ने बताया कि यात्री और उसके साथी को उतारकर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की गईं और विमान को रवाना कर दिया गया। दोनों यात्रियों से पूछताछ जारी है। संबंधित यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
