Connect with us

वाराणसी

वाराणसी एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक से सेटेलाइट फोन बरामद

Published

on

भारत में प्रतिबंधित है सेटेलाइट फोन

वाराणसी के बाबतपुर क्षेत्र में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर गुरुवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक अमेरिकी नागरिक के पास प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन मिलने से हड़कंप मच गया। 54 वर्षीय अमेरिकी नागरिक जेम्स एलेन वॉयड दिल्ली जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-405 पकड़ने पहुंचे थे। सुरक्षा जांच में उनके बैग से प्रतिबंधित फोन बरामद हुआ।

CISF ने फोन जब्त कर पुलिस को सौंपा

सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए CISF को सूचना दी। सीआईएसएफ ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इसके बाद फूलपुर थाने में पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस, एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) और आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने अमेरिकी यात्री से गहन पूछताछ की।

यात्री ने बताया कि वह दिल्ली से वाराणसी घूमने आया था और यहां से वापस अमेरिका लौटने वाला था। दो दिन पहले दिल्ली से आए इस समूह में कुल 12 सदस्य थे, जिनमें से बाकी सदस्य विमान से दिल्ली लौट गए, लेकिन जेम्स एलेन वॉयड को पूछताछ के लिए रोक लिया गया।

Advertisement

सुरक्षा जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यात्री के पास सेटेलाइट फोन भूलवश रह गया था और इसका इस्तेमाल किसी गैरकानूनी गतिविधि के लिए नहीं किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने फोन जब्त कर लिया और इसकी सूचना दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास को दी।

भारत में प्रतिबंधित है सेटेलाइट फोन

भारत में बिना अनुमति सेटेलाइट फोन रखना प्रतिबंधित है, क्योंकि इसका इस्तेमाल अक्सर संदिग्ध गतिविधियों के लिए किया जाता है। यात्री को इस कानून के बारे में जानकारी दी गई।

पहले भी बरामद हो चुके हैं सेटेलाइट फोन

30 अक्टूबर 2024 को भी एक अमेरिकी यात्री के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ था। उस मामले में भी फोन जब्त कर यात्री को छोड़ दिया गया था। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और कड़ी जांच ने एक बार फिर एयरपोर्ट पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था को साबित किया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa