वाराणसी
वाराणसी : आईआरएस नरेंद्र यादव बने फिट इंडिया के ब्रांड एंबेसडर, पूर्वांचल के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर
पूर्वांचल की माटी के लाल आईआरएस नरेंद्र यादव को फिट इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस उपलक्ष्य में रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान पर खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों ने एथलेटिक्स के राष्ट्रीय खिलाड़ी विनय शंकर राय मुन्ना के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस कार्यक्रम में एथलेटिक्स, कुश्ती और क्रिकेट सहित खेल की विभिन्न विधा से जुड़े खिलाड़ी और प्रशिक्षक शामिल रहें।

विनय शंकर राय ने कहा कि, पूर्वांचल की माटी के लाल इलाहाबाद में खेले और पले बढ़े आईआरएस नरेंद्र यादव खेल और स्वास्थ्य के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं। देश की परंपरागत क्रीडा कुश्ती और एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया उद्देश्य से प्रभावित होकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु हमेशा सृजनात्मक और रचनात्मक पहल करते हुए विविध आयोजन करते रहते हैं। वह ISSA के प्रामाणित फिटनेस ट्रेनर भी हैं।
हर्ष व्यक्त करने वालों में एथलेटिक्स के प्रशिक्षक प्यारेलाल, कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक लाल जी पहलवान, पोरस राय उदय पटेल, नीरज सिंह, खेल प्रशिक्षक गोरख यादव, अशोक चौधरी, लोरिक पहलवान आदि शामिल रहें।
