गाजीपुर
वांछित महिला अभियुक्ता गिरफ्तार
गाजीपुर। थाना जंगीपुर पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत बड़ी सफलता प्राप्त की है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर मु0अ0सं0 156/25 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के तहत वांछित महिला अभियुक्ता रइसुन पत्नी शमशाद को लच्छू का पुरा (सरौली उर्फ पहेतिया) निवासी को पहेतिया चट्टी के पास से गिरफ्तार किया।
करीब 50 वर्षीय अभियुक्ता के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज था और वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थी। पुलिस ने उसे गुरुवार को सफलतापूर्वक हिरासत में लिया और उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी व उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। गाजीपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अपराधमुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
