चन्दौली
वांछित आरोपी पर काररवाई, धारा 82 के तहत नोटिस जारी
चंदौली। थाना सकलडीहा पर दर्ज मु0अ0सं0-120/23 धारा 363/366 भादवि के तहत वांछित अभियुक्त शेख मोहम्मद अस्लम, पुत्र अली बक्स, निवासी ग्राम ओरवा, थाना सकलडीहा, जनपद चंदौली, गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है। अभियुक्त ने अब तक मा0 न्यायालय के समक्ष हाजिरी नहीं दी है।न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा जारी की गई।
इसके अनुपालन में अभियुक्त के घर और सार्वजनिक स्थानों पर उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया गया। साथ ही गांव में पीए सिस्टम के माध्यम से मुनादी कर जानकारी दी गई।
Continue Reading