गाजीपुर
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। जिले के रामपुर मांझा थाना पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मु0अ0सं0 04/2025 धारा 103(1), 351(2), 3(5), 61(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त पुनीत पांडेय उर्फ बंटी पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी रामपुर मांझा पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बुढ़ऊ बाबा मंदिर, चकेरी के पास से की। गिरफ्तार अभियुक्त पुनीत पांडेय (पुत्र कमलेश पांडेय) ग्राम दुबैथा, थाना रामपुर मांझा, गाजीपुर का निवासी है और उसकी उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मु0अ0सं0-0037/2024 धारा 323, 504, 506 भादवि और मु0अ0सं0-0052/2024 धारा 115(2), 117(2), 191(2), 303(2), 351(3), 352, 76 बीएनएस शामिल हैं।
रामपुर मांझा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर लगाम लगाने की उम्मीद की जा रही है। गाजीपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।