Connect with us

वाराणसी

वसंत महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग तथा काउंसलिंग एंड वेलबींइग सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

वाराणसी: बुधवार को वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग तथा काउंसलिंग एंड वेलबींइग सेंटर ने एक जागरूकता कार्यक्रम जिसका विषय परामर्शन तथा पुनर्वास में मनोविज्ञान के क्षेत्र (Scope of Psychology in Counselling and Rehabilitation) का आयोजन किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अलका सिंह ने मनोविज्ञान विभाग के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं सफलताओं के लिए अपना आशीर्वचन दिया। इस जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अजय तिवारी (अध्यक्ष- नई सुबह मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यवहारपरक विज्ञान संस्थान, खनाव वाराणसी) ने मनोविज्ञान की छात्राओं को संबोधित करते हुए अवगत कराया की मनोविज्ञान एक ऐसा विषय है जो जीवन पर्यंत हमारी मदद करता है और विभिन्न सामाजिक समस्याओं से उबरने में भी हमारी सहायता करता है। साथ ही साथ उन्होंने मनोविज्ञान विषय से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों का उल्लेख किया जिसमें छात्राएं अपना कैरियर बना सकती हैं। अपने उद्बोधन में उन्होंने उन्होंने छात्राओं को नई सुबह में चलने वाले विभिन्न कोर्सों के बारे में भी बताया जिन कोर्सों को करके छात्राएं अपना भविष्य सुधार सकती है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट वाराणसी का अपनी संस्था नई सुबह के साथ एक एम ओ ऊ बी साइन किया जिसका मुख्य उद्देश्य मनोविज्ञान विषय तथा पुनर्वास कार्यक्रम के बारे में छात्राओं को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो और वह नई सुबह में चलने वाले विभिन्न पाठ्यक्रम मैं अपना प्रवेश ले सकें। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ वेद प्रकाश रावत तथा डॉ रिचा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव ने अंग वस्त्रम तथा महाविद्यालय का मोमेंटो प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत तथा सम्मान किया। डॉ आकांक्षा चौरसिया ने छात्रों के सम्मुख मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। डॉ आकांक्षी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 50 छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न फोटो संलग्न है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa