वाराणसी
वरूणेश्वर महादेव का जीर्णोद्वार, भक्तों ने किया सहयोग
वाराणसी। श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर ट्रस्ट इमिलियाघाट और रामलीला समिति फुलवरिया की ओर से डा. शिवकुमार गुप्ता जी ने हनुमान मंदिर के प्रांगण में महिलाओं की सुविधा के लिए स्नानघर और वरूणेश्वर महादेव का जीर्णोद्वार कराया। इसके साथ ही सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया और विशाल भण्डारा भी आयोजित हुआ। पंचकोश मार्ग में स्थित मंदिर पर महिलाएं और कुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह भण्डारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डा. शिवकुमार गुप्ता जी के नाती का द्वितीय जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। स्नानघर का उद्घाटन राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जी ने किया।
कार्यक्रम में डा. शिवकुमार गुप्ता (संयोजक), नितेश तिवारी (अध्यक्ष-श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर ट्रस्ट), अमिताभ मिश्रा (उपाध्यक्ष-श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर ट्रस्ट), उदय शंकर मिश्रा, अर्जुन सिंह, नरेन्द्र पाल, हेमंत सिंह (अध्यक्ष-रामलीला समिति), संतोष मिश्रा, अशोक कुमार तिवारी (एडवोकेट), अखिलेश मिश्रा (पूर्व बीडीसी), सुनील कन्नौजिया (पूर्व प्रधान), मंजू कन्नौजिया (पार्षद), रितिक तिवारी, ए.के. पाण्डेय, डा. अभिषेक गुप्ता, रामाश्रय पाल (पूर्व प्रधान), सतीश सिंह, दिलीप राजभर, नेहा गुप्ता (बीडीओ-गोरखपुर), सुशील कुमार तिवारी, द्वारिका सिंह, जटाशंकर मिश्रा, श्याम नाथ सिंह, सुनील राजभर, सत्येन्द्र शर्मा और अन्य भक्तजन उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।