Connect with us

आजमगढ़

वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का पुणे में निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

Published

on

सरायमीर (आजमगढ़)। सरायमीर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का सोमवार दोपहर दो बजे महाराष्ट्र के पुणे शहर में निधन हो गया। जैसे ही यह दुखद समाचार जनपद में पहुंचा, पत्रकारों, शुभचिंतकों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, अबुलबशर आज़मी की पत्नी की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी। 15 जुलाई को उन्हें घर से इलाज के लिए पुणे भेजा गया था, जहां बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के तहत उनका इलाज चल रहा था।

डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे।इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्रीय पत्रकारिता जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। यह क्षण पत्रकारों के बीच आपसी एकजुटता, संवेदना और साथ खड़े होने की भावना को दर्शाता है। अनेक पत्रकारों और सहयोगियों ने अबुलबशर आज़मी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

इस अवसर पर अजय कुमार मिश्र, मोहम्मद जाबिर आज़मी, नूरुलऐन फिरोज़ी, राज बहादुर, अभय चंद गुप्ता, ज़रार अहमद, मोहम्मद ग़ालिब, मोहम्मद कासिम, नसीम खान, मोहम्मद तारिक बदर, नीरज प्रजापति, सरफराज मोहजज्बी, हीरालाल यादव सहित अनेक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page