चन्दौली
वरिष्ठ अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, बार एसोसिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन

अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल की मांग तेज़, मृतक को मुआवजा व आरोपी पर सख्त कार्रवाई की अपील
चंदौली। वरिष्ठ अधिवक्ता सिरसी गांव निवासी कमल यादव की गुरुवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे आक्रोशित डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की प्रातः अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही हत्या आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की।
अधिवक्ताओं ने सदर तहसील परिसर से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह व पूर्व अध्यक्ष सिविल बार राकेश रतन तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपकर कार्यवाही की मांग की। अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओं के साथ इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हैं। अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू करना जरूरी हो गया है।
अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मृतक अधिवक्ता को मुआवजा के साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पूर्व अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन राकेश रतन तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। राकेश रतन तिवारी ने हत्या आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की।
इस मौके पर महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शशि शंकर सिंह, संतोष सिंह, महामंत्री गौरव सिंह, अनिल सिंह, जयप्रकाश सिंह, शमशुद्दीन, आनंद, उज्ज्वल सिंह, संजीव कुमार श्रीवास्तव, पंकज सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, विद्या चरण सिंह, सत्येन्द्र बिन्द, राहुल सिंह, नागेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।