Connect with us

गाजीपुर

वन विभाग और समाजसेवी की पहल से चौहान मार्केट में जले अलाव

Published

on

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। कड़ाके की ठंड से आमजन को राहत दिलाने के लिए वन विभाग के सहयोग और एक समाजसेवी की जागरूकता से चौहान मार्केट में अलाव जलाने हेतु सूखी लकड़ी उपलब्ध कराई गई। दुल्लहपुर स्थित चौहान मार्केट मुख्य हाइवे पर स्थित है, जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। इतनी बड़ी और व्यस्त मार्केट होने के बावजूद अब तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं थी, जिससे बाजार करने आए खरीदारों, सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और अन्य कार्यों से आए लोगों को भीषण ठंड में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

ठंड के कारण लोग कांपते नजर आ रहे थे और कहीं भी अलाव न जलने से स्थिति और गंभीर होती जा रही थी। इस समस्या को देखते हुए चौहान मार्केट के दुकानदार एवं समाजसेवी, रामश्रय यादव, श्रवण जयसवाल, रिंकू मद्धेशिया, और अनुराग पटेल, जो सोनहरा के प्रधान पद के प्रत्याशी भी हैं, ने वन विभाग से संपर्क कर सहयोग मांगा। समाजसेवा की भावना को देखते हुए वन विभाग ने तुरंत बिना किसी लाभ की अपेक्षा किए सूखी लकड़ी उपलब्ध कराई।

वन विभाग के वाचर रामवध यादव ने सक्रिय सहयोग करते हुए सूखी लकड़ी उपलब्ध कराकर सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान दिया। उनके इस सहयोग से मार्केट में अलाव जलाए गए, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली।

इस नेक पहल के लिए चौहान मार्केट के सभी दुकानदारों ने वाचर रामवध यादव और वन विभाग का आभार व्यक्त किया तथा समाजसेवी  रामश्रय यादव, श्रवण जयसवाल, रिंकू मद्धेशिया अनुराग पटेल की भी खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना है कि इस तरह के सामाजिक सहयोग से ही आमजन की समस्याओं का समाधान संभव है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page