गाजीपुर
वध के लिए ले जाए जा रहे 18 पशु बरामद, तस्कर फरार

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चरखा गांव के पास वध के लिए बिहार और बंगाल ले जाए जा रहे 18 पशुओं को पुलिस ने बरामद किया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से उतरकर कोटवा नारायणपुर होते हुए बिहार और बंगाल की ओर जा रहा था। चरखा गांव के समीप ट्रक कीचड़ में फंस गया। शक होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार राय अपनी टीम के साथ पहुंचे और जांच की। ट्रक से 12 गायें और 6 नवजात बच्चे बरामद हुए। भांवरकोल पशु चिकित्सा अधिकारी गौरव कुमार, फार्मासिस्ट ओम प्रकाश और पशु मित्र अशफाक ने मौके पर पहुंचकर पशुओं की जांच की। जांच में तीन नवजात बच्चे मृत पाए गए जबकि दो गायें बीमार थीं। बीमार गायों का इलाज मौके पर ही किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पशु तस्कर की तलाश शुरू कर दी है जो मौके से फरार हो गया।